December 27, 2024
Maharajganj : छात्र - छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

रिपोर्ट – कौशील्या मौर्या
मिठौरा-महराजगंज। स्थानिय उपनगर मिठौरा स्थित श्रीमती जयकुवरि देवी इंटर कॉलेज प्रांगण में कक्षा 1 से कक्षा 11वीं तक सत्र 2020 और 2021 विद्यालय में अच्छा अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यालय के प्रबंधक अमरेंद्र मणि पांडे अपने संबोधन के माध्यम से शिक्षा का महत्व छात्र छात्राओं को बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना सभी अच्छा अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 1 से कक्षा 9 तक एवं कक्षा 11 के छात्र छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ विद्यालय प्रारंभ होने पर समय से विद्यालय आने का आग्रह किया।

छात्र – छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

कक्षा 1 – अनन्या गुप्ता प्रथम स्थान, आयात खातून द्वितीय स्थान, संस्कृति तृतीय स्थान
कक्षा 2 – मोहम्मद रजुल्ला, विकास, मोहम्मद जैश
कक्षा 3 – अंश निगम प्रथम, जानवी निगम
कक्षा 4 – अंशिका गुप्ता प्रथम, कुमारी मनीषा
कक्षा 5 – युवराज
कक्षा 6 – कुमारी साक्षी
कक्षा 7 – काजल धारियां, आंचल
कक्षा 9 – कुमारी रानी अग्रहरि
कक्षा11 – कुमारी दिव्या विश्वकर्मा प्रथम स्थान प्राप्त किया

विद्यालय के संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य कुलदीप मणि पांडे, प्रधानाचार्य जय हिंद पटेल, अरविंद पाठक, रोहित पाठक, अरविंद गुप्ता, दिलिप मणि पांडे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिठौरा पिंटू निगम, सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!