February 24, 2025
Maharajganj: जाने किस स्कूल में चलता है कौन बनेगा सैकड़ा पति कार्यक्रम, सही जवाब देने वाले छात्र/छात्राओं की दिया जाता है ईनाम, खेल-खेल में ही दी जाती है ज्ञानवर्धक जानकारियां

निचलौल-महराजगंज। कहते है अगर दिल में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो सफलता एक दिन जरूर मिलती है, ऐसा ही एक जज्बा देखने को मिला जंगल से सटे जू0हा0स्कूल रौतार में, जहां तैनात अध्यापकों ने कम संसाधन में ही छात्र/छात्राओं को शिक्षित करने के लिए नये तरीके ईजाद किए, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

निचलौल विकास खण्ड मे पड़ने वाला गांव रौतार जो निचलौल से लगभग 6 किमी दूर है और मात्र 1 किमी दूर जंगल का क्षेत्र पड़ता है, रौतार ग्राम सभा मे स्थित जू0हा0स्कूल पर जहां कक्षा 6,7 व 8 की शिक्षा दी जाती है, वैसे तो अलग-अलग कक्षाओं के तीन अध्यापक तैनात होने चाहिए लेकिन यहां दो ही प्रधानाध्यपक सुमित कुमार पटेल और अध्यापक जावेद आलम तैनात है, लेकिन दोनों अध्यापकों की जोड़ी ने मिलकर छात्र/छात्राओं के शिक्षा के स्तर को उंचा करने के लिए जो प्रयास किया वह वाकई तारीफ के काबिल है और उनके प्रयास की लोग सराहना कर रहे है।

पिछले दिनों कौन बनेगा करोड़ पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ा पति के तहत सोशल मीडिया पर एक स्कूल का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक अध्यापक थर्माकोल का टीवी स्क्रीन बना एक तरफ स्वयं बैठे हुए है और दूसरी तरफ स्कूल का छात्र बैठा हुआ है और ठीक कौन बनेगा करोड़ पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ा पति के तहत प्रश्नों को पुछ रहे है और छात्र जवाब दे रहा है, इस के बाद उसे पांच रूपये के इनाम जीतने की घोषणा कर रहे है, फिर दूसरा प्रश्न शुरू हो जा रहा है, इस तरह प्रश्नों का कई दौर चल रहा है, छात्र द्वारा सही जवाब देने पर फिर पांच रूपये जीतने की घोषणा अध्यापक कर रहे है।

Know in which school the Kaun Banega Hundred Pati program runs, students who give correct answers are rewarded, informative information is given in sports and games only

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी मिलते पर यूपी अबतक की टीम रौतार ग्राम सभा स्थित जू0हा0स्कूल पहुंची और इस स्कूल में कौन बनेगा सैकड़ा पति के हॉट सीट पर बैठ कर छात्रा/छात्राओं में शिक्षा के स्तर को उंचा करने वाले अध्यापक जावेद आलम से मुलाकात किया तो उन्होनें कहा कि हम जबने टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति देखा तो लगा कि इस तहर का एक प्रयोग अपने स्कूल में छात्र/छात्राओं के साथ करना चाहिए, क्यो की जो हम लोग पढ़ाने है उसी के बीच से प्रश्नों को तैयार करें और जवाब मांगा जाए तो इनके बीच भी उत्साह बढ़ेगा और जो हमलोग पढ़ाते है वह याद रख्ेंगे।

जावेद आलम ने कहा इस के बाद प्रधानाध्यापक सुमित कुमार पटेल के सहयोग से कौन बनेगा सैकड़ा पति के नाम से एक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी, कि पूरे दिन पढ़ाने के बाद कुछ समय निकाल कर यह कार्यक्रम करवाया जाए, इस के बाद हॉट सीट तैयार करवा कर छात्र/छात्राओं से प्रश्नों को पूछा जाता है और वह सही जवाब देते है तो पांच रूपये का ईनाम दिया जाता है, ऐसा करने से खेल-खेल में ही छात्र/छात्राओं को ज्ञान वर्धक जानकारियां मिल जाती है, जो आवश्यक है।
जावेद आलम के इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!