इस हादसे के बाद सड़क पर चारो तरफ मछलिया फैल गई।
महाराजगंज। फरेंदा रोड पर त्रिमोहानी पुल के पास मछलियों से भरी पिकअप के टायर फटने से पिकअप पलट गयी जिससे एक की दर्दनाक मौत हो गयी वही 6 घायल बताये जा रहे है, इस हादसे के बाद सड़क पर चारो तरफ मछलिया फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार मछलियों से भरी पिकअप फरेंदा की तरफ से महराजगंज आ रही थी की त्रिमोहानी पुल के पास टायर फटने से पलट गयी, जिससे मौके पर ही एक की दर्दनाक मौत हो गयी वही 6 अन्य घायल हो गए, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, मृतक की पहचान सुग्गन पुत्र श्यामलाल निवासी महुअवा के रूप में हुई है।