December 23, 2024
Maharajganj : दहेज प्रताड़ना से तंग नव विवाहिता ने लगाई फांसी, पति सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

Tired of dowry harassment, newly married woman hanged, three accused including husband arrested

महराजगंज। महराजगंज जिले के चौक थाना अन्तर्गत दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नव विवाहिता ने कमरे में फांसी लगा ली, यह मामला नव विवाहिता के पिता ने दिनांक 29 मई 2022 चौक थाना में सूचना दी, सूचना में कहां कि उनकी पुत्री पूजा 25 वर्ष जिसकी शादी मिथुन साहनी ग्राम कुईया महेश पुर टोला जमुनिया के साथ 2020 मे शादी हुई थी, शादी के बाद उसकी पुत्री को उसके दामाद मिथुन साहनी व मिथुन साहनी के पिता जोगी और मां सरस्वती व उसकी बहन सुंदरी आए दिन दहेज की मांग करते थे, प्रताड़ित करते थे, प्रताड़ना से तंग आकर मेरी लड़की ने दिनांक 28 मार्च को अपनी ससुराल में कमरे में फांसी लगा ली हैं।

क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे

बताते चले कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 82/22 धारा 304बी, 498ए भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 पंजीकृत किया गया, इसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे द्वारा की जा रही है घटना में प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामजद अभियुक्त मिथुन साहनी ,सरस्वती व मृतका के ससुर जोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है मृतका के पीएम रिपोर्ट में कॉज ऑफ़ डेथ एसफेक्सिया ड्यू टू हैंगिंग अंकित है विवेचना में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तगणों को जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!