February 24, 2025
Maharajganj: नारायणी नहर की टूटी पटरी, तेज धारा में बाइक लेकर गिरा युवक

सिसवा बाजार-महाराजगंज । सिसवा विकास खण्ड अंतर्गत गेरमा से गोपाला जाने वाली नारायणी नहर की पटरी जो पिच सड़क है, बीती रात बरवा डिगंबर और गोपाला पुल के बीच गंडक नहर लगभग 30 मीटर टूट गयी है, वही इसी सड़क से आ रहा एक युवक बाइक लेकर नदी की टूटी पटरी की धारा में चला गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद बचाया जा सका।

नारायणी नहर की पटरी जो पिच है और हजारों की संख्या में हर रोज लोगों का आना जाना रहता है, बीती रात लगभग 30 मीटर टूट गयी और पानी की तेज धारा खेतों की तरफ हो गयी, इसी बीच ग्राम सोफड़ा निवासी जयप्रकाश गोरखपुर से ड्यूटी के बाद अपने घर आ रहे थे कि उसी नहर की टूटी पटरी की धारा में बाइक लेकर गिर गये, कुछ देर बाद स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

नगर की पटरी टूटने की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी और सड़क के दोनों तरफ लोगों ने आवागमन को बंद किया है। समाचार लिखे जाने तक सिचाई विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी नही पहुंचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!