Maharajganj: 4 vicious accused of robbery arrested in joint proceedings of police and SOG, pistol, cartridges, knife and robbed magic pickup recovered
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 06.08.2022 को थाना घुघली, थाना कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में घुघली थाना क्षेत्र में दिनांक 04.08.2022 को लूट की घटना को अंजाम देने वाले 04 नफर शातिर लुटेरों 1.अफरोज अली पुत्र मैनूद्दीन नि0 बसहिया बुजुर्ग थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज 2. भोला कुमार गौड़ पुत्र रूदल गौड़ नि0 कोटवा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर 3. दिग्विजय चौरसिया पुत्र रमेश चौरसिया नि0 कोटवा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर 4. श्याममोहन यादव पुत्र रामनरायन यादव नि0 पूरैना यादव टोला थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज जिनके सम्बन्ध में थाना घुघली पर मु0अ0सं0 189/22 धारा 394 भादवि पंजीकृत है, को मुखबिर खास की सूचना पर पुरैना खण्डी के पास बगीचे से गिरफ्तार किया गया ।
जामातलाशी में अभियुक्तगण के पास से मुकदमा उपरोक्त में लूटे गये माल की बरामदगी की गयी तथा एक अदद नाजायज कट्टा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस तथा दो अदद नाजायज चाकू व एक अदद मोबाइल फोन व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 191/22 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम , 192/22 आर्म्स अधिनियम व 193/22 धारा 4/25 आर्म्स अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
संक्षिप्त विवरण
दिनांक 06.08.2022 को प्रभारी निरीक्षक घुघली मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह व प्रभारी एसओजी मय टीम शिकारपुर के पास रोकथाम जूर्म जरायम के बारे में चर्चा कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली की दिनांक 04.08.2022 को थाना क्षेत्र घुघली में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर लूटेरे पूरैना खण्डी बगीचे में बैठ कर फिर से लूट की योजना बना रहे है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पूरैना खण्डी बगीचे के पास जाकर चारों अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से नाम पता पूछने पर पता चला कि उनका नाम 1.अफरोज अली पुत्र मैनूद्दीन नि0 बसहिया बुजुर्ग थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज 2. भोला कुमार गौड़ पुत्र रूदल गौड़ नि0 कोटवा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर 3. दिग्विजय चौरसिया पुत्र रमेश चौरसिया नि0 कोटवा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर 4. श्याममोहन यादव पुत्र रामनरायन यादव नि0 पूरैना यादव टोला थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज है जो कि दिनांक 04.08.2022 की लूट की घटना में शामिल थे तथा फिर से लूट की योजना बना रहे थे । तलाशी ली गयी तो उनके पास से 01 अदद कट्टा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस , दो अदद नाजायज चाकू तथा मु0अ0सं0 189/22 धारा 394 भादवि मे लूटी गयी मैजिक पिकअप व दो अदद इन्वर्टर तथा एक गत्ता पेन्ट, एक अदद मोबाइल बरामद हुआ तथा दिनांक 04.08.2022 को लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया । उपरोक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना घुघली पर मु0अ0स0 191/22 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम , 192/22 धारा 4/25 आर्म्स अधिनियम व 193/22 धारा 4/25 आर्म्स अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी
01 अदद कट्टा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस, दो अदद नाजायज चाकू , लूट की एक अदद मैजिक पिकअप, लूट का दो अदद इन्वर्टर, लूट का एक गत्ता पेन्ट ( 12 पीस ,प्रत्येक एक लीटर ), लूट का एक अदद मोबाइल, लूट में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल, लूट का 1000/- रू0 नकद।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 189/22 धारा 394,401,411 भादवि, मु0अ0स0 191/22 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम, मु0अ0सं0 192/22 धारा 4/25 आर्म्स अधिनियम, मु0अ0सं0 193/22 धारा 4/25 आर्म्स अधिनियम।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्र0नि0 धर्मेन्द्र सिंह थाना घुघली जनपद महराजगंज, प्र0नि0 रवि राय थाना कोतवाली, उ0नि0 स्वतंन्त्र कुमार सिंह प्रभारी एसओजी महराजगंज, उ0नि0 मनोज कुमार यादव एसओजी, उ0नि0 कमलेश यादव थाना कोतवाली, का0 राजीव यादव कोतवाली, का0 अभिनव सिंह एसओजी, का0 आलोक पाण्डेय एसओजी, का0 रामआशीष यादव एसओजी, का0 हृदय यादव एसओजी, का0 अविनाश यादव थाना घुघली, का0 राकेश यादव थाना घुघली।