January 24, 2025
Maharajganj: प्रमोद जायसवाल ने केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को सौंपा मांत्र पत्र, सिसवा में एक्सप्रेस व अन्य प्रमुख ट्रेनों के ठहराव सहित रेलवे स्टेशन का किया जाए सुन्दरीकरण

सिसवा बाजार-महराजगज। सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर आज बापूधाम एक्सप्रेस के ठहराव पर हरी झंडी दिखाने आये केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को उ0प्र0उद्योग व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल ने पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशन सिसवा बाजार पर लॉक डाउन के बाद बन्द सभी पैसेंजर ट्रेनों के सन्चालन,पूर्व में सिसवा रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली सभी प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, अन्य प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग एवं सिसवा बाजार के रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाते हुए पूरे स्टेशन के सुंदरीकरण व मरम्मतीकरण करते हुए बुनियादी सुविधओं को उपलब्ध कराने के संबंध में एक मांत्र पत्र सौंपा।

प्रमोद जायसवाल ने अपने मांग पत्र में लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नगर पालिका सिसवा बाजार महाराजगंज जनपद का एक प्रमुख व्यवसाय केंद्र है इस क्षेत्र में 1 दर्जन से अधिक इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के साथ ही आधुनिक चीनी मिल भी है यहां से नेपाल राष्ट्र की सीमा 30 किलोमीटर ,महाराजगंज जनपद मुख्यालय 25 किलोमीटर का दूरी पर स्थित है आपसे निम्न लिखित मांगो में आपके सहयोग के आकांक्षी हैं
सिसवा बाजार का प्रमुख यातायात साधन ट्रेन ही है इसलिए इस रेल मार्ग पर जो भी पैसेंजर ट्रेन लॉक डाउन से पहले चल रहे थे उन सभी पैसेंजर ट्रेनों के चलने की मांग की जाती है, सिसवा रेलवे स्टेशन पर लगभग 5 साल पहले शुरू हुए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य लम्बे समय से बन्द इस निर्माण कार्य को तत्काल कराना अत्यंत आवश्यक है ।

सिसवा रेलवे स्टेशन का टिन शेड जगह जगह टूटा है जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।सिसवा के प्लेट फॉर्म नम्बर 1 व 2 के टीन शेड के विस्तार पूरे स्टेशन तक कराते हुए प्लेटफॉर्म जगह जगह टूटा हुआ है पूरे प्लेटफॉर्म पर टाइल्स लगवाने की मांग की जाती है, सिसवा रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन का दर्जा दिलाते हुए सिसवा रेलवे स्टेशन पर बेहतर पेयजल,वेटिंग रूम,सहित बुनियादी सुविधाओ की मांग की जाती है।
रेल मार्ग पर साप्ताहिक गांधीधाम भागलपुर स्पेशल ट्रेन संख्या 09451 /09452 का गोरखपुर के बाद नरकटियागंज में ठहराव दिया गया है नरकटियागंज के बाद इस ट्रेन को 33 किलोमीटर पर बेतिया 30 किलोमीटर पर सुगौली पर बापूधाम मोतिहारी में 18 ाउ पर ठहराव दिया गया है भागल पुर रेशमी वस्त्रों कस प्रमुख केंद्र है व्यावसायिक दृश्टिकोण से गोरखपुर के नरकटियागंज के मध्य में स्थित सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है इस ट्रेन के ठहराव की मांग की जाती है।

साप्ताहिक ट्रेन संख्या 156 55/15656 कामाख्या कटरा का ठहराव गोरखपुर के बाद कुशीनगर जनपद के कप्तान रेलवे स्टेशन पर है परंतु सिसवा रेलवे स्टेशन पर नहीं दिया गया है धार्मिक व व्यवसायिक दृष्टिकोण से इस ट्रेन के ठहराव की मांग की जाती है, ट्रेन संख्या 15705 /15706 हमसफर एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव सिसवा बाजार में था पुनः इस ट्रेन के ठहराव की मांग की जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!