February 24, 2025
Maharajganj: प्रेमिका की शादी कहीं और हो गयी तय, facebook पर life आकर प्रेमी ने कटर मशीन से काटा गला, हालत गंभीर

महराजगंज। प्रेमिका से बात न हो पाने से आहत युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर कटर मशीन से अपना गला काट लिया, युवक महराजगंज जिले का रहने वाला है और वह हैदराबाद में काम के लिए गया हुआ है, घटना हैदराबाद की है, युवक की हालत गंभीर है, परिजन हैदराबाद रवाना हो गये है।

मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थानाअन्तर्गत भगवानपुर निवासी शैलेश गांव की ही एक लड़की से प्यार करता है और कुछ दिन पहले वह काम के सिलसिले में हैदराबाद चला गया, जिसके बाद वह अपनी प्रेमिका से बात करने का प्रयास किया लेकिन बात नही हो पा रही थी, इधर जब पता चला कि प्रेमिका की शादी कहीं और तय हों गयी है तो वह फेसबुक पर उसकी बेवफाई संबंधित पोस्ट डालना शुरू कर दिया था, फिर कई बार हैदराबाद में शैलेश प्रेमिका से संपर्क साधने की कोशिश की, जब संपर्क नहीं हुआ तो उसने फेसबुक पर लाइव आकर अपना गला काट लिया, फ़ेसबुक पर वीडियो देखने वालों ने उसके परिजनों को तत्काल सूचना दी, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है युवक का इलाज हैदराबाद के एक अस्पताल में चल रहा है। सूचना पाकर उसके परिजन हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!