Maharajganj: Objectionable remarks on Prophet Muhammad on Facebook, demanding action by giving a complaint to Kothibhar police
सिसवा बाजार-महराजगजं। कोठीभार थानाक्षेत्र में सोशल मीडिया फेसबुक पर पैगंबर मुहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला प्रकाश में आया है, इस मामले मे यासीन ने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है।
कोठीभार पुलिस को दिए तहरीर मे यासीन ने लिखा है कि ग्राम चैनपुर निवासी राजन कश्यप पुत्र सुरेश कश्यप द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर मुस्लिम धर्म के पैगंबर मुहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट किया गया है, इस तरह राजन कश्यप द्वारा पैगंबर साहब पर अपत्तिजनक टिप्पणी कर क्षेत्र में दंगा फैलाने की साजिस की गयी है, इनके टिप्पणी से मुस्लिम धर्म के लोगों में रोष है।
उन्होंने इस तहरीर के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की स्क्रीन सॉट की कॉपी देते हुए मामले में नियमानुसार मामला दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की है।