
परतावल-महाराजगंज। बारावफात के जुलूस में शामिल दो युवकों हाईटेंशन करंट की चपेट मे आ जाने से हालत गम्भीर है, घायलों को गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है, घटना की सूचना के बाद मौके पर एसडीएम सदर व सदस्य पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित गांव में आज रविवार को बारावफात की जुलूस निकलने के दौरान दो युवक 18 वर्षीय जुनेद व 23 वर्षीय साहबजादे पाइप में परंपरागत झंडा लेकर पिकअप पर सवार थे, इसी दौरान पाइप हाईटेंशन करंट से छू गया और दोनों युवक करंट की चपेट में आ गए, स्थानीय लोगों ने घायल दोनों युवकों को सीएचसी परतावल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।