December 23, 2024
Maharajganj: बाल विकास परियोजना के आंगनवाड़ी सेंटरो का बुरा हाल, बदबूदार कमरों मे पढ़ने को मजबूर नौनिहाल

अधिकारीयों को नहीं नजर आता जारा ग्राम पंचायत का आंगनवाड़ी केंद्र

नौतनवां-महराजगंज। नौतनवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत जारा के आंगनवाड़ी सेंटर बत्तर हाल है जारा नौतनवां का बहुचर्चित एन.पी.आर.सी.है यहां पर 1से 8 कम्पोजिट विद्यालय दर्जनों कमरें मौजूद है उसके बाद भी आंगनवाड़ी सेंटर के कमरें का बहुत,बत्तर हाल है दीवार पर काई जमा,टूटा फर्स व बदबूदार कमरा है यहां दो सेंटर संचालित होता है एक मे 50 बच्चे व दूसरे मे 61बच्चे है।

कार्यकत्री रहीमून निशा व सुविता, सहायिका संगीत,शोभा से बात करने पर पता चला कि यहां पर वर्षाे से कमरें के रख-रखाव पर कोई कार्य नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!