महिला का 15 से 20 दिन पूरा लग रहा है
फरेंदा-महराजगंज। प्रेमपोखरा से 300 मीटर उत्तर रेलवे लाइन के पास आज मंगलवार की सुबह एक महिला का शव मिला, शव पूरी तरह सड़ चुका था, ग्रामीणों ने महिला का शव देखा और पुलिस को सूचना दिया।
प्रत्यदर्शियों के अनुसार महिला का 15 से 20 दिन पूरा लग रहा है, शव पूरी तरह से सड़ चुका है, भीषण बदबू उठ रही थी। लोगों का मानना है कि महिला की हत्या कर शव यहां फेंका गया है, शव के पास महिला का चप्पल भी था, शव की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।