December 23, 2024
Maharajganj: राजेन्द्र प्रसाद तारा चन्द पीजी कालेज के NCC छात्रों ने फिर लहराया परचम

निचलौल-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित राजेन्द्र प्रसाद तारा चन्द पीजी कालेज के एनसीसी छात्रों ने एक बार फिर अपनी सफलता का परचम लहराया हैं। जिले के घुघली में आयोजित आठ दिवसीय संयुक्त एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण में आरपीटीसी के एनसीसी कैडेट्स ने आल राउंड चौंपियन का खिताब अपने नाम कर कॉलेज का मान बढाया हैं।

आज शुक्रवार को लगातार दूसरी बार ओवर ऑल चौंपियन का खिताब जीत कर लौटे एनसीसी के सभी 52 छात्र छात्राओं का कॉलेज के संरक्षक अमरीश यादव द्वारा उनका स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कॉलेज के लिए हर्ष और गौरव का पल हैं, लगातार दूसरी बार कॉलेज के एनसीसी कैडेट ने ओवर आल चौपिंयन का खिताब जीत कर कालेज का न सिर्फ मान बढाया हैं, बल्कि एनसीसी के उत्कृष्ट प्रशिक्षण को रेखांकित करते हुये अपनी कार्यकुशलता व अनुशासन का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया गया हैं।संरक्षक ने संयुक्त टीम लीडर मानस सिंह व बालिका टीम लीडर रुबी खटिक को सम्मानित भी किया।

इस दौरान प्राचार्य डॉ गोविंदशरण सिंह, उपप्राचार्य उपेन्द्र गुप्ता, सिद्धार्थ तिवारी, भरत प्रसाद, बृजमोहन श्रीवास्तव, डॉ सूर्यभान, डॉ बृजेश पाण्डेय, डॉ राजेश यादव व शांति यादव, दुर्गावती निगम आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!