November 22, 2024
Maharajganj:रिहायशी इलाके में न खोली जाए शराब भट्ठी, DM से लगायी गुहार

रिहायशी मुहल्ले में शराब भट्ठी न खोलने की लगायी गुहार

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका अंतर्गत विवेकानंद वार्ड नंबर 11 में शराब भट्टी नंबर 1 को रेलवे स्टेशन रोड पर ले जाने की तैयारियों की जानकारी जब लोगों को मिली तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू किया और दर्जनों की संख्या में लोगों ने एक हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र जिलाधिकारी को सौंपकर वहां शराब भट्टी न खोलने की बात लिखी है।

जिलाधिकारी महाराजगंज को दिए शिकायती पत्र में वार्ड नंबर 21 विवेकानंद नगर के लोगों ने लिखा है कि अग्रवाल पेट्रोल पंप के दाहिने तरफ स्थित शराब भट्टी नंबर 1 को वहां से स्थानांतरित करके विवेकानंद नगर वार्ड नंबर 21 में गनेश जायसवाल पुत्र राधेश्याम जयसवाल के मकान में स्थानांतरित करने की योजना चल रही है, यह स्थान शराब भट्टी के लिए उपयुक्त जगह नहीं है क्योंकि यहां इस स्थान पर दुर्गा पूजा के अवसर पर विगत 15 वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना होती है, इससे हिंदू भावनाओं को आघात पहुंचेगा, यह स्थान एक ब्राह्मण बाहुल्य स्थान है, यहां से 50 कदम की दूरी पर शंकर जी का मंदिर स्थित है और इस स्थान से लगभग 200 मीटर की दूरी पर प्रेम लाल सिंघानिया कन्या इंटर कॉलेज है साथ ही बगल में कॉपी किताब की दुकानें हैं जहां सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक छात्राओं का आना जाना लगा रहता है, एक रिहायसी क्षेत्र है जहां लोगों का निवास स्थान है इस क्षेत्र की शांति भंग हो जाने की प्रबल संभावनाएं हैं।

https://upabtak.com/archives/1067

शिकायती पत्र में लिखा है कि 26 अप्रैल को समस्त मोहल्ले वासियों ने आप श्रीमान जी को सूचित किया था, उक्त संदर्भ में आबकारी विभाग से जांच कराई गई थी, जिसकें तहत 29 अप्रैल को एक जांच दल लाइसेंसी के पक्ष में एक नेता को साथ लेकर आए थे और पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर जांच की खानापूर्ति करके चले गए, जिससे मोहल्ले वासियों के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है, इस सन्दर्भ में थाना कोठीभार ने भी भ्रामक आख्या प्रस्तुत किया है, ऐसे में एलआईयू से स्पष्ट व निष्पकक्ष जांच कराया जाना चाहिए।
लोगों ने जिलाधिकारी ने इस रिहायशी मुहल्ले में शराब भट्ठी न खोलने की गुहार लगायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!