सिसवा बाजार-महराजगंज। बैंकों आस-पास भले ही पुलिस के जवान सुरक्षा मे तैनात है लेकिन ठगी करने वाले अपना काम करने से पीछे नही हटते और मौका देखते ही ठगी को अंजाम दे देते है, आज बुधवार को कटहरी में एक दुकानदार बैंक से जैसे ही रुपया निकाल कर बाहर निकला कि ठगों ने उसे अपने चंगुल में फंसाना चाहा लेकिन अपनी सूझबूझ से बच निकला।
मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थानाक्षेत्र अन्तर्गत कटहरी खुर्द निवासी गोविन्द मद्धेशिया जो किराने की दुकान चलाते है, आज बुधवार की दोपहर कटहरी स्थित बड़ौदा यूपी बैंक से 50 हजार रुपये निकाल कर जैसे ही बैंक से बाहर निकले कि उनके पास एक कार आकर रुकी और उसमें से एक अनजान युवक पहुंचा और कहा कि चाचा हम बगल में एक जमीन खरीद रहे हैं, आप हमारे साथ गाड़ी मे बैठकर थोड़ा जमीन को देख लीजिये कि जमीन ठीक है या नहीं?
चुकि गोविन्द कार सवार किसी भी युवक को नही पहचान रहे थे और बैंक से 50 हजार रूपये लेकर निकले थे ऐसे में उन्हें लगा कि यह कोई बदमाश है और ले जाकर लूट सकते है, वह यह कहते कि हम पहचान नही रहे है भाग कर पास के दुकान में जा घुसे और पूरी बात सुनाने लगे इधर मौका देख कार सवार गाड़ी में बैठकर भाग निकले।
बैंक के बाहर कैमरा होता तो पकड़े जा सकते थे बदमाश
सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर कटहरी में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के अंदर तो कैमरा लगा हुआ है लेकिन बाहर नही लगा है, ऐसे में अगर बैंक के बाहर कैमरा लगा होता तो बदमाशों की पहचान हो सकती थी।