Maharajganj: Vicious vehicle thief arrested, four bikes recovered, Nepal’s vehicle thief
ठुठीबारी-महराजगंज। नेपाल राष्ट्र का शातिर वाहन चोर माइकल उर्फ मुर्गन उर्फ इमरान पुत्र अफताब निवासी उस्मा पाली थाना पिपरहवा जिला नवल परासी अपने साथी सलाउद्दीन धुनिया पुत्र भूलाई निवासी हरपुर थाना पिपरहवा जिला नवल परासी थाना ठूठीबारी जनपद महाराजगंज पुलिस ने आज नो मेंस एरिया के पास लालपुर से किया गिरफ्तार।
पुलिस ने चोरी की चार दो पहिया गाड़ियां बरामद किया है, दर्जनों गाड़ियों को निचलौल और ठूठीबारी क्षेत्र से चुरा कर उस्मा व पर्शिया नेपाल राष्ट्र में बेचना स्वीकार किया है, कुछ चोरी की गाड़ियां लावारिस छोड़ दी थी जो थाना नवल परासी में पुलिस द्वारा लावारिस दाखिल की गई है पूछताछ जारी है।