January 23, 2025
Maharajganj: साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे पलट गयी कार, 6 घायल

Car overturned on the side of the road to save the cyclist, 6 injured

ठूठीबारी-महराजगंज। ठूठीबारी से नौतनवां मुख्य मार्ग पर आज सुबह बरगदवा की तरफ से ठूठीबारी की तरफ आ रही तेज रफतार कार साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे पलट गयी, इस हादसे में साइकिल सवार सहित कुल 6 लोग घायल हो गये जिसमें दो की हालत गम्भीर बतायी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी से नौतनवा मार्ग पर स्थित पीजी कॉलेज राजाबारी के ठीक सामने आज सुबह बरगदवा की तरफ से ठूठीबारी की तरफ आ रही तेज रफतार कार साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे पलट गयी, इस हादसे में साइकिल सवार व कार में सवार पांच लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
घायलों की पहचान सरवर निवासी मुंडेरी बरगदवा, अमित नौतनंवा, शिवशंकर, राजाराम, सोहन व सज्जन निवासीगण खोरिया, अड्डा बाजार के रूप में हुई।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!