महराजगंज। स्थानीय नगर के चौक रोड़ स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल चौक में वार्षिक प्रगति प्रमाण- पत्र वितरण समारोह बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका स्मिता वर्मा की देखरेख में हुई। सभी अभिभावक गण समय से विद्यालय प्रागंण में उपस्थित होकर अपने पाल्पा/पाल्या के प्रगति को देखने के लिए आतुर हो रहे थे।
मुख्य अतिथि डा. अरुण श्रीवास्तव एवं विद्यालय प्रबंधक रत्नेश चंद्रा एवं रितिका चंद्रा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंग किया। मुख्य अतिथि डा. अरुण श्रीवास्तवश् एवं विद्यालय प्रबंधक एवं विद्यालय प्रधानाचार्या महोदया ने कहा नर्सरी से लेकर 8वीं तक क्रम से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उनके अभिभावकगण के साथ प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डा. अरुण श्रीवास्तवश् ने बच्चो स्वास्थ्य सम्बन्धी विशेष जानकारी दी और बताया कि जब आपका स्वास्थ्य संबंधी अच्छा होगा तभी आप बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे।
उच्च स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के नाम, कक्षा व प्रकार स्थान इस प्रकार हैं
नर्सरी-अनस-प्रथम, मान- द्वितीय, अरहान- तृतीय
एल.के.जी.-स्माइल- प्रथम, रितिका- द्वितीय, इंशांक- तृतीय
यू.के.जी.-युसूफ- प्रथम, विवान- द्वितीय, वेदांश- तृतीय
कक्षा – 1st-यंतीशा- प्रथम, अर्पिता – द्वितीय, अंशिका – तृतीय
कक्षा – 2nd-अकदशा – प्रथम, विवेक -द्वितीय, आयंश – तृतीय
कक्षा – 3rd-शिवांश गुप्ता – प्रथम, सिद्धार्थ चतुर्वेदी – द्वितीय, दिव्या मिश्रा – तृतीय
कक्षा – 4-हिमांशु पटेल – प्रथम , अनुराग – द्वितीय , आकृति गुप्ता – तृतीय
कक्षा- 5-भव्या पाण्डेय – प्रथम , निधि – द्वितीय , सत्यम कुशवाहा – तृतीय
कक्षा – 6- अर्चिता पटेल – प्रथम, कहकशा परवीन – द्वितीय , आफिया – तृतीय
कक्षा – 7- अंजू प्रजापति – प्रथम, प्रज्ञा पांडेय – द्वितीय, साकिया खातून – तृतीय
कक्षा – 8- नैना चौरसिया – प्रथम , सर्वेश पटेल – द्वितीय, गुलशन मद्धेशिया – तृतीय
“स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड’ कक्षा यू.के.जी. से ‘ अनु’ कक्षा- 2 से आरव पटेल’ एवं कक्षा-8 से ‘सर्वेश पटेल’ को दिया गया। ‘पूर्ण उपस्थिति एवं समयनिष्ठ अवार्ड’ कक्षा-5 से सत्यम कुशवाहा को दिया गया। जेम ऑफ द ईयर’ अवार्ड कक्षा यू.के.जी. से ख्याति पाण्डेय कक्षा – 3 से ‘अनोखी पाण्डेय’ कक्षा-5 से निधि प्रजापति को दिया गया।
विद्यालय प्रबंधक ने सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।