सिसवा बाजार-महराजगंज। इस समय देखा जा रहा है किसी घटना के बाद अत्यधिक लोग मोबाइल से वीडीयो बनाने लगते है और घटना मे घायल तड़पता रहता है, लेकिन ऐसे भी लोग सामने आते है जो मिशाल कायम करते है, सिसवा से निचलौल मार्ग पर बाइक सवार द्वारा स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के छात्र को ठोकर मारने के बाद ठीक यही मामला यहा भी देखने को मिला।
आज स्वतंत्रा दिवस के दिन स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल का दसवीं क्लास का छात्र अपनी साइकिल से घर जाने के लिए जैसे ही सिसवा-निचलौल मुख्य सड़क पर आया कि तेज रफतार बाइक ने टक्कर मार दी, टक्कर के बाद बाइक चालक बाइक लेकर गिर गया, इस घटना के बाद सड़क पर एक तरफ छात्र गिरा था तो दूसरी तरफ बाइक चालक गिरा पड़ा था।
इस घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गयी, सूचना स्कूल गयी तो स्कूल से अध्यापक व अन्य छात्र मौके पर पहुंचे और घायल छात्र को उठाने लगे लेकिन दूसरी तरफ बाइक चालक पड़ा था उसे कोई उठाने वाला नही था, इतना ही नही कुछ लोग वीडियो बना रहे थे, तभी अपनी गाड़ी से सबया की तरफ से सिसवा रहे सागर चौरसिया ने भीड़ देख कर अपनी गाड़ी रोकी और देखा कि छात्र को उठाने वाले तो बहुत है लेकिन बाइक चालक सड़क पर पड़ा हुआ है और लोग उठाने की जगह वीडियो बना रहे है।
स्थितियों की नजाकत को देखते हुए सागर चौरसिया ने अपने सहयोगी मित्र धर्मेन्द व राजन ठाकुर जो साथ गाड़ी में थे उनसे सहयोग से बाइक चालक को ऑटो में लेकर जाने उठाने लगे तभी एम्बुलेंस पहुंची और बाइक चालक को भी एम्बुलेंस से सिसवा प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, इस के साथ ही सागर चौरसिया अपने सहयोगी मित्रों के साथ प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्र भी पहंचे।
सागर चौरसिया ने आज जो सहयोग किया उसकी चर्चा हो रही है कि बाइक सवार ने गलती किया लेकिन उसकी भी जिंदगी है ऐसे में लोगों को वीडियो न बना कर किसी की जिन्दगी बचाने के लिए आगे आना चाहिए।