December 22, 2024
Maharajganj: सड़क पर दौड़ी मौत, अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से तीन की मौत, चार घायल

Death on the road, three killed, four injured after being hit by an uncontrolled trailer

फरेंदा-महराजगंज। सोनौली की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट मे आने से जहां तीन की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भिजवाया।

मिली जानकारी के अनुसार फरेंदा के उत्तरी बाईपास पर परसा महंत गांव के पास सोनौली की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने बाइक सवार कोल्हुई निवासी 34 वर्षीय अभिषेक उपाध्याय पुत्र संजय उपाधाय को रौंद दिया, जिससे अभिषेक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

वही इस हादसे के बाद भागने के दौरान ट्रेलर अनियंत्रित होकर दक्षिणी बाइपास स्थित सहानी ढाबे में जा घुसा और 22 वर्षीय धनोज याद व45 वर्षीय राम कुमार साहनी को भी रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई, जब कि एक युवक घायल हो गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!