December 28, 2024
Maharajganj : हरिजन आबादी से अवैध कब्जा नहीं हटा तो 2 अक्टूबर को करूंगी आत्मदाह

सिसवा बाजार महाराजगंज सिसवा नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 के राजबली टोला निवासी नगीना भारती ने मुख्यमंत्री को जन शिकायत के माध्यम से एक प्रार्थना पत्र भेजा है, इसमें उन्होंने लिखा है कि हरिजन आबादी की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जे किया है जिसे खाली कराने के लिए तमाम अधिकारियों के पास चक्कर लगाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, ऐसे में अगर जमीन से कब्जा नहीं हटाया गया तो 2 अक्टूबर को नगर पालिका पर धरना प्रदर्शन व आत्मदाह करेंगे

सिसवा नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 राजबली टोला निवासी नगीना भारती पत्नी इंद्रजीत भारती ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक शिकायत जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से किया
शिकायत संदर्भ संख्या 40018722014218 में उन्होंने लिखा है कि थाना दिवस में 9 जुलाई 2022 को प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें वार्ड नंबर 7 में कुछ लोग हरिजन आबादी के जमीन पर झोपड़ी बनाकर कब्जा किये है जिसका खसरा नंबर 1124 है, जबकि उन सभी लोगों के पास पहले से ही पक्का मकान है, प्रार्थिनी जिला अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार व सिसवा नगर पालिका को कई बार पत्र देकर हरिजन आबादी को खाली कराने की मांग किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई

उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में चेतावनी दिया कि अगर उक्त व्यक्तियों की जमीन खाली नहीं हुई तो प्रार्थी नगीना देवी 2 अक्टूबर 2022 को नगर पालिका पर धरना प्रदर्शन कर आत्मदाह करेगी जिम्मेदारी जिम्मेदारी प्रशासन और नगर पालिका की होगी
उन्होंने लिखा है की जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि रकबा नंबर की 1120 हरिजन आबादी में दर्ज है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!