सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक व प्रा0 विद्यालय जो एक ही परिसर में मौजूद है, हल्की बारिश में भी पानी जमा हो जाने से यहां पढ़ने के लिए आने वाले छोटे-छोटे बच्चे व बच्चियों को काफी परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ता है बल्कि गिर कर घायल न हो जाए यह भी डर बना रहता है लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी ऐसे कि जैसे काला चश्मा लगाए हुए है उन्हे कुछ दिखाई ही नही दे रहा है, ऐसे में हालत को कौन सुधारेगा यह बड़ा सवाल बन चुका है।
बताते चले सिसवा नगर के श्रीरामजानकी मंदिर रोड़ पर एक ही परिसर में कन्या पूर्व माध्यमिक व प्रा0 विद्यालय स्थापित है और यहां कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के छोटे-छोटे बच्चे व बच्चियां स्कूल खुलते ही पढ़ने पहुंचते है, लेकिन इस स्कूल ही हालत यह है कि हल्की भी बारिश हो जाए तो पूरा स्कूल परिसर पानी से भर जाता है, मुख्य गेट से लेकर स्कूल के कमरों तक जाने के लिए पानी से भरे परिसर से होकर ही गुजरना पड़ता है ऐसी स्थिति में जब स्कूल परिसर पानी से भरा होता है छोटे-छोटे बच्चे व बच्चियां कैसे पढ़ने के लिए अपने स्कूल के कमरों तक पहुंचेगे, लेकिन पानी से भरे स्कूल परिसर से होकर अपने अपने स्कूल के कमरों तक आते-जाते है।
इस स्कूल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर खण्ड शिक्षा अधिकार का कार्यालय है, यह स्कूल मुख्य सड़क पर स्थित है लेकिन यह दशा पिछले कई सालों से है, सवाल उठना जरूरी है कि क्या कभी खण्ड शिक्षा अधिकारी इस स्कूल पर पहुंचे की नही पहुंचे, या फिर ऑफिस में बैठ कर ही पूरे क्षेत्र की शिक्षा के स्तर को सुधारने का दावा किया जा रहा है।