Maharajganj: A big accident averted, the speeding container went uncontrollably into the pit
शिकारपुर-महाराजगंज। शिकारपुर से घुघली मुख्य मार्ग पर आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया, एक तेज रफ्तार खाली कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में चली गई, संयोग रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार शिकारपुर से घुघली मुख्य मार्ग पर बेलवा टीकर के पास आज एक तेज रफ्तार खाली कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क के बगल गड्ढे में चली गई, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ
लोगों का कहना है कि कंटेनर चालक नशे की हालत में था और नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था, इस दौरान कंटेनर सड़क से नीचे गड्ढे में चली गई, शिकारपुर से घुघली मुख्य मार्ग व्यस्त मार्गाे में है ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से बच गया।