December 23, 2024
Maharajganj: 30 अप्रैल तक दो शिफ्ट में 18 घंटे मिलेगी बिजली, शेड्यूल हुआ जारी

इस गर्मी में उन्हे पूरी रात बिजली मिलेगी, रात में कोई कटौती नही होगी

महराजगंज। जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है, इस गर्मी में उन्हे पूरी रात बिजली मिलेगी, रात में कोई कटौती नही होगी, जो शेड्यूल जारी हुआ है उसके अनुसार 30 अप्रैल तक दो शिफ्ट में 18 घंटे बिजली मिलेगी।

आपूर्ति के लिए शेड्यूल जारी

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी ने शहरों के साथ ग्रामीण फीडरों में बिजली आपूर्ति के लिए शेड्यूल जारी किया है। शेड्यूल के अनुसार ग्रुप ए परतावल, भटहट, पनियरा, भिटौली, बरवाकला, शिकारपुर इमिलिया और मिठौरा फीडर में सुबह अपराह्न 2ः30 से अगले दिन सुबह 6:15 बजे तक और पूर्वाह्न 9ः15 से 11ः40 बजे तक कुल 18 घंटे बिजली आपूर्ति होगी।

ग्रुप बी चौक, चेहरी फीडर में शाम 5ः45 से सुबह 9ः15 बजे तक और दोपहर 12:15 से अपराह्न 2ः45 बजे तक बिजली आपूर्ति होगी। तहसील फीडर सदर और निचलौल में शाम 6ः00 से सुबह 7ः05 बजे तक और सुबह 8ः05 बजे से शाम 4ः30 बजे तक कुल 21ः30 घंटे और नगर पंचायत फीडर घुघली, सिसवा, निचलौल, परतावल और पनियरा में शाम 4ः25 से सुबह 6ः05 बजे तक और सुबह 7ः05 से अपराह्न 2ः55 बजे तक बिजली आपूर्ति होगी।

विद्युत वितरण खंड प्रथम के एक्सईएन हरिशंकर का कहना है कि शेड्यूल तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। लेकिन हवा तेज होने पर किसी भी समय बिजली आपूर्ति ठप की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!