March 11, 2025
Maharajganj: भारत-नेपाल मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन 9 फरवरी को, जर्सी एवं ट्रॉफी का किया अनावरण

नौंतनवा-महराजगंज। भारत नेपाल संबंधों को और मजबूत करने एवं आपसी भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय मीडिया द्वारा भारत नेपाल मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच (द्वितीय वर्ष) का भव्य आयोजन आगामी 9 फरवरी दिन रविवार को नौतनवा के डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज नौतनवा में किया जाएगा। जिसको लेकर भारतीय मीडिया द्वारा तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है वहीं आज भारत नेपाल मीडिया टीम एवं प्रायोजक द्वारा संयुक्त रूप से नौतनवा के एक होटल सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें इस मैत्रीपूर्ण मैच के उद्देश्य के साथ दोनों टीमों की जर्सी एवं ट्रॉफी का अनावरण किया गया।

इस मौके पर भारतीय मीडिया टीम के कप्तान अमित त्रिपाठी ने कहा कि आगामी 9 फरवरी को भव्य रूप से मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। जिसको ऐतिहासिक बनाने के लिए भारतीय मीडिया टीम पूरे जोर शोर से जुटी हुई है। इसके आयोजन से दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने और आपसी भाईचारा बढ़ाने में मददगार साबित होगा। वही नेपाली मीडिया टीम के कप्तान कमल रायमाझी ने इस आमंत्रण के लिए भारतीय मीडिया टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दोनों देशों की मीडिया टीम के माध्यम से संबंधों को और बेहतर और महत्वपूर्ण बनाने का यह बेहतर जरिया है आने वाले समय में दोनों देशों की मीडिया आपसी भाईचारा के माध्यम से सीमा क्षेत्र में होने वाले समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!