Maharajganj। जिला सेवायोजन कार्यालय महराजगंज के प्रांगण में दिनांक 10-01-2025 दिन शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें वोन इंडिया सर्विसेज द्वारा ई.बी.डब्ल्यू.एस प्राइवेट लिमिटेड हेतु वेतनमान 17517-22317 रु0 के 300 पदों के सापेक्ष चयन किया जाना है।
पात्रता हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इन्टरमीडीएट एवं आयु 18 वर्ष निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ-साथ एक छायाप्रति लेकर उक्त तिथि को प्रातः 10.30 बजे तक जिला सेवायोजन कार्यालय महराजगंज में उपस्थित हो। इस सम्बन्ध में कोई यात्रा भत्ता देय नही होगा। यह जानकारी प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ईशान प्रकाश ने दी है।