Maharajganj Accident News निचलौल-महराजगंज। निचलौल से झुलनीपुर मार्ग पर आज बाइक व स्कूटी मे आमने-सामने जबरदस्त टक्कर होने से जहां एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे निचलौल सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में लग गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थानाक्षेत्र के निचलौल से झुलनीपुर मार्ग पर करमहिया पेट्रोल पम्प के पास आज दोपहर एक स्कूटी व बाइक सवार में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसके बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, मृतक युवक की पहचान सौरभ गुप्ता निवासी परसौनी बेलाटारी, जिला नवलपरासी नेपाल के रूप में हुई, वही बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी पहचान धर्मेन्द्र पुत्र बहादुर निवासी अवरहना, थाना निचलौल के रूप में हुई।
बताया जाता है कि नेपाल निवासी सौरभ स्कूटी से अपने पिता सुरेन्द्र गुप्ता को लेकर इलाज कराने निचलौल लेकर आया था, इलाज के कराने के बाद वह वापस लौट रहा था कि कमरहिया पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भरवा जैसे ही कुछ दूर आगे बढ़ा कि सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसमें स्कूटी सवार सौरभ की मौत हो गयी, स्कूटी पर बैठे पिता सुरेन्द्र गुप्ता भी घायल हो गये, वही बाइक सवार धर्मेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे निचलौल सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस घटना के बाद निचलौल पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर आगे की कार्यवाही में लग गयी है।