April 25, 2025
Maharajganj: सेंट जेवियर्स स्कूल में वार्षिक प्रगति प्रमाण- पत्र वितरण समारोह सम्पन्न

Maharajganj। सेंट जेवियर्स स्कूल चौक रोड महराजगंज में 26 मार्च 2025 को वार्षिक प्रगति प्रमाण- पत्र वितरण समारोह बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका स्मिता वर्मा की देखरेख में हुई। सभी अभिभावक गण समय से विद्यालय प्रागंण में उपस्थित होकर अपने पाल्पा/पाल्या के प्रगति को देखने के लिए आतुर हो रहे थे। विद्यालय प्रबंधक रत्नेश चंद्रा एवं रितिका चंद्रा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंग किया।

Maharajganj: सेंट जेवियर्स स्कूल में वार्षिक प्रगति प्रमाण- पत्र वितरण समारोह सम्पन्न

मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक ने कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक क्रम से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उनके अभिभावकगण के साथ प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक रत्नेश चंद्र ने बच्चो के स्वास्थ्य सम्बन्धी विशेष जानकारी दी और बताया कि जब आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा तभी आप बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे।

Maharajganj: सेंट जेवियर्स स्कूल में वार्षिक प्रगति प्रमाण- पत्र वितरण समारोह सम्पन्न

उच्च स्थान प्राप्त करने वाले बच्चें
नर्सरी
अनुराधा, आसिफा- प्रथम, श्रेयांशी पाठक, जहान अहमद- द्वितीय, रियान शर्मा- तृतीय।
एल.के.जी.
शरीन सिद्दीकी, आरव पटेल- प्रथम, आस्था तिवारी, अद्विक मणि त्रिपाठी- द्वितीय, साद सिद्दीकी, गुंजन गुप्ता- तृतीय।
यू.के.जी.
अनस, आवेज- प्रथम, समर प्रताप, अरीबा- द्वितीय, समर्थ, अलमश- तृतीय।
कक्षा- 1st
मो. इस्माइल, अनस खान इशांक- प्रथम, फैज़ान, अहानफ़- द्वितीय, सच्चिदानंद, काश्वी- तृतीय।
कक्षा- 2nd
यूसुफ, विराज- प्रथम, कृष्णा, शिवांशी- द्वितीय, प्रियांशु, शमीर- तृतीय।
कक्षा- 3rd
रितिका, सात्विक- प्रथम, अंशिका, यंतिषा- द्वितीय, आराध्या, जय मणि- तृतीय।
कक्षा- 4
आरव, श्रवण- प्रथम, उत्कर्ष, अक्दस- द्वितीय, यश, अयांश- तृतीय।
कक्षा- 5
शिवांश, प्रिया- प्रथम, नम्रता, मयंक, सिद्धार्थ- द्वितीय, गुलशन आरोही- तृतीय।
कक्षा- 6
अनुराग, अनुष्का- प्रथम, रुद्र, हिमांशु- द्वितीय, राजकुमार, रिधिमा- तृतीय।
कक्षा- 7
आरिफा, आराध्या- प्रथम, सना, भव्या- द्वितीय, श्वेता, निधि- तृतीय।
कक्षा- 8
अर्चिता- प्रथम, अंशिक- द्वितीय, कृति- तृतीय।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड
कक्षा यू.के.जी. से आवेज और शिप्रा, कक्षा- 4th अक्दस और यश से आरव पटेल एवं कक्षा-7 से हेरा और श्वेता को दिया गया।
पूर्ण उपस्थिति एवं समयनिष्ठ अवार्ड शौर्य, सक्षम और रितिका को दिया गया। जेम ऑफ द ईयर अवार्ड आकृति गुप्ता (कनिष्ठ शाखा) और अनन्या पटेल (वरिष्ठ शाखा) को दिया गया।
विद्यालय प्रबंधक ने सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!