सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा बाजार और गुरली रामगढ़वा रेलवे स्टेशन के बीच आज देर शाम रेलवे ट्रैक के बगल में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है, लोगो का कहना है की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस ने शव को कब्जा में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर सिसवा बाजार और गुरली रामगढ़वा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे क्रॉसिंग संख्या 28C के कुछ दूर रेलवे लाइन के बगल में आज देर शाम लगभग 6:30 बजे लोगो ने लगभग 25 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव पड़ा देखा, जिसका चेहरा पूरी तरह खून से लाल था, लोगों का कहना है की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।