महराजगंज। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज विकासखंड फरेंदा, बृजमनगंज एवं धानी का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय विकासखंड फरेंदा बृजमनगंज एवं धानी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस दौरान विकासखंड फरेंदा के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तीनों विकास खण्डों की एक संयुक्त बैठक ली गई जिसमें उन्होंने आम जनमानस के कार्यों को समयबद्ध तरीके से करने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जनमानस तक पहुंचे यदि किसी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसका त्वरित निस्तारण कराया जाए यदि उसका निस्तारण विकासखंड स्तर से नहीं संभव है तो उसको ससमय जिला स्तर पर प्रेषित किया जाए तथा संबंधित को इसकी जानकारी दी जाए। कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा कोई भी अनुचित कार्रवाई किए जाने पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जायेगी।
इसके पश्चात् मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अन्तर्गत विकास खंड कैंपस में वृक्षारोपण भी किया गया।