महराजगंज। यह जनपद एक मिश्रित आबादी वाला जिला है। यहां पर सभी धर्मों के अनुयायी शांतिपूर्ण तरीके से अपने त्यौहारों को मनाते आये है। किसी भी समस्या के होने पर तत्काल शासन व प्रशासन की मदद से समस्या का त्वरित निवारण किया जाता है। जनपद में आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा पहले से ही तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में आगामी त्यौहारों के देखते हुए जनपद के सभी थानों व सर्किल अधिकारियों द्वारा स्थानीय धार्मिक व सम्भ्रान्त लोगो के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के बारे मे जानकारी प्राप्त कर निस्तारण का आश्वासन दिया गया तथा साथ ही शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने के लिए निर्देशित किया गया ।
क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दूबे द्वारा थाना निचलौल व थाना कोठीभार में स्थानीय ताजियादारों से वार्ता की गयी। उन्हे शासन के आदेशो निर्देशों से अवगत कराया गया । लोगो से अफवाहों से बचने व भ्रामक खबरों से बचने की हिदायत दी गयी । इस तरह की भ्रामक खबरों को फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए कहा गया ।