February 5, 2025
Maharajganj- सिसवा में दंगल का हुआ आयोजन, युवाओं को खेल में आगे आना चाहिए-गिरजेश जायसवाल

Maharajganj- Dangal organized in Siswa, youth should come forward in sports- Girjesh Jaiswal

Maharajganj सिसवा बाजार-महराजगंज। महाशिवरात्रि पर हर साल की तरह इस साल भी सिसवा नगर पालिका के डढ़ौली में दंगल का आयोजन किया गया, जिसके मुूख्य अतिथि रहे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल व पंडित अवधेश चैबे ने फीता काट कर दंगल का शुभारम्भ किया।

Maharajganj- सिसवा में दंगल का हुआ आयोजन, युवाओं को खेल में आगे आना चाहिए-गिरजेश जायसवाल

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने कहा कि खेल स्वस्थ्य शरीर के लिए जरूरी होता है, युवाओं को खेल में आगे आना चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने दंगल के आयोजक, पहलवालों व उपस्थित जनता को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी।
सिसवा नगर पालिका के डढ़ौली में महाशिवरात्रि के अवसर पर हर साल दंगल का आयोजन होता है, यहां दूर-दूर से पहलवान आते है और अखाड़ा में उतरते है, महाशिवरात्रि पर जहां दगंल का आयोजन होता है वही मेला भी लगता है जहां आस-पास गांव के लोग पहुंचते है, हजारों की भीड़ रहती है।

Maharajganj- सिसवा में दंगल का हुआ आयोजन, युवाओं को खेल में आगे आना चाहिए-गिरजेश जायसवाल

आज महाशिवरात्रि पर आयोजित दंगल में आस-पास के कई जिलो से पहलवान पहुंचे और अखाड़ा में अपनी कलाओं को प्रदर्शित किया, पहलवानों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिला, वही दंगल देखने वालों ने पहलवानों की खुब सराहना किया।
इस दौरान तमाम गणमान्य लोगों के साथ ही हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!