Maharajganj: Firing of bullets at the intersection at night, created chaos, don’t know what was the matter
Maharajganj महराजगंज। जिला मुख्यालय के मुख्य चौराहे सक्सेना चौक पर बीती सोमवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरातफरी मच गयी, मुख्य चौराहे पर ही एसओजी और पुलिस टीम और पशु तस्करों के बीच मुठभेंड़ हो गयी, इस मुठभेंड़ में तीन पशु तस्कर गिरफ्तार हुए जिसमें दो तस्कर घायल हो गए। पकड़े गये सभी बिहार का रहने वाले हैं।
बताया जाता है कि जानकारी मिली की शिकारपुर की ओर से पशु तस्करों की एक पिकअप तेज गति से आ रही है, ऐसे में पिकअप को पकड़ने के लिए एसओजी टीम व पुलिस ने नगर पुलिस चौकी के पास बैरिकेडिंग कर घेराबंदी कर दी और सतर्क हो गयी, इधर तेज गति से आ रही पिकअप बैरिकेडिंग को तोड़कर जैसे ही आगे बढ़ी कि एसओजी टीम ने फायर कर उसके टायर को पंचर कर दिया। इससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे चला गया, इधर पीकअप में सवार तस्करों ने भी पुलिस पर फायर किया ऐसे में पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो पशु तस्कर घायल हो गए।
मुख्य चौराहे पर गोली चलने के दौरान अफरातफरी मच गई, बाद में पुलिस व एसओजी टीम ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गये पशु तस्करों में एक 25 हजार रूपये का इनामिया बताया जा रहा है, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।