Maharajganj: Gran acción por parte de SP, 6 líneas presentes, incluido el puesto avanzado a cargo
Maharajganj महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने आज तस्करी रोकने में नाकामयाब रहे सेवतरी चौकी के चौकी प्रभारी व पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ की यह कार्यवाही तस्करी रोकने में नाकामयाब रहने के कारण हुई है, सूचना मिल रही थी की नेपाल सीमा पर स्थित परसा मलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी चौकी क्षेत्र में जमकर तस्करी चावल की तस्करी हो रही है, ऐसे में आज एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए से सेवतरी चौकी प्रभारी उपरीक्षक अखिलेश यादव, हेड कांस्टेबल रामानंद यादव, हेड कांस्टेबल जितेंद्र प्रजापति, कांस्टेबल मनोज भारती, कॉन्स्टेबल विनय गुप्ता व कांस्टेबल राजन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।