November 20, 2024
Maharajganj Mahotsav 2024- विज्ञान प्रदर्शनी में स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल को मिला दूसरा स्थान

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के बाल वैज्ञानिक उत्कर्ष भालोटिया ने Maharajganj Mahotsav में जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया ।

Maharajganj Mahotsav 2024- विज्ञान प्रदर्शनी में स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल को मिला दूसरा स्थान

महोत्सव में 32 स्कूलों के 568 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया जिसमें उत्कर्ष भालोतिया ने स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक मॉडल प्रस्तुत कर लोगो का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया।
जिला विज्ञान क्लब के संयोजक विमल पांडे ने उत्कर्ष भालोटिया को शील्ड व प्रशस्ति पत्र तथा विद्यालय के रसायन विज्ञान के शिक्षक तथा अटल इनोवेशन मिशन के इंचार्ज शिवकुमार चौरसिया को विज्ञान प्रोत्साहन भाषण में प्रतिभाग करने एवं टीम के नेतृत्व के लिए शील्ड व प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया ।

Maharajganj Mahotsav 2024- विज्ञान प्रदर्शनी में स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल को मिला दूसरा स्थान

वहीं दूसरी ओर महराजगंज महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्ही छात्रा सांची उर्फ परी अग्रवाल द्वारा एकल नृत्य में महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत करने एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एकलव्य की कहानी प्रस्तुत करने पर मेडल व प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया ।
छात्र-छात्राओं के इस शानदार प्रस्तुति पर प्रबंधक एन0बी0पाल ने सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति इन नन्हे बाल वैज्ञानिक टीम द्वारा भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन के लिए सहयोग करता रहेगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिवकुमार चौरसिया के इस उपलब्धि पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!