महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मिठौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर, कक्षा कक्ष, रसोई, छात्रावास, शौचालय एवं परिसर की समग्र व्यवस्थाओं का विस्तार से अवलोकन किया, इसके साथ ही विद्यालय में छात्राओं की शैक्षिक प्रगति, सुरक्षा व्यवस्था और दैनिक गतिविधियों के सुचारू संचालन के संबंध में बीएसए से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कक्षा 06 एवं 08 में स्थापित स्मार्ट टीवी क्रियाशील न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल प्रभाव से स्मार्ट टीवी को ठीक कराने और शिक्षण प्रक्रिया में तकनीक के प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्राओं की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार्य नहीं है।
रसोईघर एवं भोजन गुणवत्ता की जांच करते हुए जिलाधिकारी ने पोषण मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। परिसर एवं छात्रावास में साफदृसफाई का अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने बीएसए को सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में मौजूद छात्राओं से संवाद भी किया। उन्होंने बच्चियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे निडर होकर अपने लक्ष्य तय करें और पूरी लगन के साथ उन्हें हासिल करने का प्रयास करें। उन्होंने पढ़ाई-लिखाई, अनुशासन और आत्मविश्वास को सफलता की कुंजी बताया।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को छात्राओं की नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्राओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा और शिक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए, विद्यालय प्रशासन को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से दुरुस्त की जाएँ ताकि छात्राओं को सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल शिक्षण वातावरण मिल सके।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, बीएसए सुश्री रिद्धी पांडेय, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।




