October 14, 2025
Maharajganj News - जिलाधिकारी पहुँचे बड़हरा महन्थ, भगवान जगन्नाथ का पूजन कर की सबके मंगल की कामना

महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज भगवान जगन्नाथ मंदिर, बड़हरा महंत का दर्शन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी(वि/रा) और एसडीएम निचलौल के साथ रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर भगवान जगन्नाथ मंदिर का दर्शन किया गया। जिलाधिकारी ने भगवान जगन्नाथ का दर्शन कर पूजन अर्चन किया और सभी के कल्याण की कमना की।

Maharajganj News - जिलाधिकारी पहुँचे बड़हरा महन्थ, भगवान जगन्नाथ का पूजन कर की सबके मंगल की कामना

इस अवसर पर उन्होंने मंदिर के प्रांगण में चंदन के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर साफ–सफाई की व्यवस्था को देखा और एसडीएम निचलौल को निर्देशित किया कि मंदिर की नियमित साफ–सफाई और श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं।

इसके उपरांत उन्होंने मंदिर के मुख्य महंत से वार्ता कर मंदिर के व्यवस्था की जानकारी ली। महंत जी ने पर्यटन विभाग के माध्यम मंदिर में संत निवास के निर्माण कार्य हेतु कार्ययोजना को स्वीकृत करने को लेकर जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिलाधिकारी ने मंदिर के सुंदरीकरण और श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर आश्वस्त किया। कहा कि मंदिरों का जीर्णोद्धार और उनको प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रति शासन और प्रशासन प्रतिबद्ध हैं।
इस दौरान एसएचओ कोठीभार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!