October 11, 2025
Maharajganj News - वन स्टॉप सेन्टर का DM व SP ने किया औचक निरीक्षण

महराजगंज। मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत आज बृहस्पतिवार को वन स्टॉप सेन्टर का जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सेन्टर में आवासित छह संवासिनियों एवं एक मानसिक मंदित बालिका से वार्ता की गई। उन्होंने भोजन, पानी, स्वच्छता व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। संवासिनियों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं है तथा समय से भोजन व नाश्ता उपलब्ध कराया जाता है। अधिकारियों ने उन्हें स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।

Maharajganj News - वन स्टॉप सेन्टर का DM व SP ने किया औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पूरे परिसर का निरीक्षण किया तथा खुले स्थानों के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता को सेन्टर की बाउंड्री वॉल का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने किचन, शौचालय व स्नानागार की स्वच्छता की समीक्षा कर उन्हें यथावत बनाए रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कार्मिक उपस्थिति रजिस्टर, पुलिस चौकी रोस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया और विशिष्ट अतिथियों के भ्रमण हेतु पृथक हस्ताक्षर पंजिका बनाए जाने का निर्देश दिया। साथ ही, अभिभावकों के प्रतीक्षार्थ शेड निर्माण के लिए भी निर्देशित किया।

Maharajganj News - वन स्टॉप सेन्टर का DM व SP ने किया औचक निरीक्षण

अन्त में जिलाधिकारी ने सभी कर्मियों को निर्देशित किया कि वे संवासिनियों के हित में अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें एवं सेन्टर का वातावरण सद्भावपूर्ण बनाए रखें।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी कन्हैया यादव, केन्द्र प्रशासक ऋचा मिश्रा, वन स्टॉप सेन्टर में तैनात महिला पुलिस चौकी इंचार्ज राजकुमारी शुक्ला, हेड कांस्टेबल मधुबाला सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!