January 15, 2026
Maharajganj News- DM व SP ने गुरु गोरखनाथ मंदिर चौक में खिचड़ी किया अर्पित

महाराजगंज। मकर संक्रांति के अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ गुरु गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी अर्पित किया गया। दोनो अधिकारियों ने गुरु गोरखनाथ का दर्शन कर पूजन अर्चन भी किया।

Maharajganj News- DM व SP ने गुरु गोरखनाथ मंदिर चौक में खिचड़ी किया अर्पित

दोनो अधिकारियों ने पूर्वाह्न में मंदिर जाकर गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाया और पूजन किया। पूजन के उपरांत गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मेला परिसर में लगे हेल्थ कैंप का अवलोकन किया और कैंप में 24 घंटे चिकित्सकों की एक टीम को आवश्यक स्टाफ व दवाओं के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया। मेले में लोगों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध करने के दृष्टिगत स्थापित मुख्य स्टालों और केंद्रों का अवलोकन कर जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने परिसर में लगातार सफाई के लिए निर्देशित करते हुए सभी सफाईकर्मियों के वर्दी में उपस्थिति को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

Maharajganj News- DM व SP ने गुरु गोरखनाथ मंदिर चौक में खिचड़ी किया अर्पित

दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला कैंप कार्यालय में बैठक कर संबंधित अधिकारियों से मेला व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम पर चर्चा की। उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों का शतदृप्रतिशत अनुपालन को सुनिश्चित किया जा रहा है और अभी तक कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहते हुए मेला के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!