सिसवा बाजार-महाराजगंज। कोठीभार थानाक्षेत्र के गुरली रामगढ़वा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिली विजय चौहान की लाश के मामले में अंततः कोठीभार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताते चले 2 जुलाई की सुबह गुरली रामगढ़वा रेलवे स्टेशन से पहले सबया दक्षिण टोला व बिचला टोला के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियां में विजय चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी, जिसके सर पर चोट के निशान थे, ऐसे में तभी से हत्या होने की बातें चर्चाओं में थी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम को भेज के लिए भेज दिया था, सीओ निचलौल ने भी घटनास्थल का दौरा किया, इस के बाद पुलिस से तेजी के साथ कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ा।
वही कुछ लोग इसे ट्रेन दुर्घटना का रूप देने में लगे थे लेकिन मृतक की माँ इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए अधिकारियों पास कार्यवाही के लिए दौड़ रही थी, अंततः मां की तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने इस मामले में एक नामजद व अन्य साथी नाम पता अज्ञात के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।