October 13, 2025
Maharajganj News - आगामी त्योहार को लेकर SDM और CO की उपस्थिति में निचलौल थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

निचलौल-महराजगंज। निचलौल थाना परिसर में आज बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर आगामी त्योहारों, दीपावली और छठ पर्व को शांति और सद्भाव के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में SDM निचलौल और CO निचलौल की उपस्थिति में क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों और विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने के साथ-साथ शासन-प्रशासन द्वारा जारी किए गए आवश्यक दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराना था।

Maharajganj News - आगामी त्योहार को लेकर SDM और CO की उपस्थिति में निचलौल थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

उच्च अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बैठक को संबोधित करते हुए, उप-जिलाधिकारी निचलौल ने सभी उपस्थित सदस्यों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि त्योहार खुशी और उल्लास का अवसर होते हैं और यह सुनिश्चित करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

क्षेत्राधिकारी निचलौल ने सभी धर्मगुरुओं और सम्भ्रांत व्यक्तियों से कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Maharajganj News - आगामी त्योहार को लेकर SDM और CO की उपस्थिति में निचलौल थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

सार्वजनिक सहयोग की अपील
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई भी अप्रिय घटना या संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलती है, तो वह तत्काल पुलिस को सूचित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!