निचलौल-महराजगंज। प्रदेश सरकार द्वारा भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर 18 दिसंबर से 25 दिसंबर तक विशेष कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा रखी गई है। इसी क्रम में कुछ प्रतियोगिता का आयोजन शासन द्वारा बुधवार को किया गया। यह प्रतियोगिता तहसील स्तर पर थी। तहसील स्तर पर चुने हुए विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
बुधवार को निचलौल स्थित राष्ट्रीय बाली इंटर कॉलेज मे तहसील स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके अंतर्गत अटल जी के जीवन पर निबन्ध प्रतियोगिता, एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता को रखा गया है ।
आयोजित प्रतियोगिता मे सिसवा बाजार स्थित RPIC स्कूल के विद्यार्थी ने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया । चारो श्रेणी में से तीन श्रेणी मे पहला स्थान RPIC के विद्यार्थी का रहा तथा एक श्रेणी भाषण मे दूसरा स्थान रहा । इसके अंतर्गत निबन्ध प्रतियोगिता में कशिश गौण का पहला स्थान, एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता मे वसुधा पाण्डेय का पहला स्थान, क्विज प्रतियोगिता में आदित्य पांडेय का पहला स्थान तथा भाषण प्रतियोगिता मे आस्था जयसवाल का दूसरा स्थान रहा था ।
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता मे केवल दो प्रतियोगिता होगी जिसमें निबन्ध तथा एकल काव्य पाठ होगा । इन दोनों श्रेणी में चयनित विद्यार्थी 23 दिसंबर को आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय प्रतियोगिता मे हिस्सा लेंगे ।
विद्यालय के प्रबंधन तथा अध्यापकों ने इसे खुशी जाहिर किया तथा जनपद स्तरीय प्रतियोगिता हेतु कशिश गौण तथा वसुधा पाण्डेय को शुभकामनाएं दिया ।
पहले भी कई आयोजन मे इन विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन करके जनपद स्तर पर स्थान बनाया है ।