January 22, 2025
Maharajganj News - स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन 20 दिसम्बर को

महराजगंजजिला एथलेटिक्स संघ महराजगंज के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित हो रहे स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। चयनित टीम उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 22 दिसंबर को कानपुर में आयोजित होने वाली स्टेट क्रॉस कंट्री मीट में प्रतिभाग करेगी।

जिला एथलेटेक्स संघ महराजगंज के अध्यक्ष राघवेश पति त्रिपाठी ने बताया की 20 दिसंबर को जनता इंटर कालेज बाली, निचलौल, महराजगंज में चयन का कार्यक्रम दिन में 1:30 बजे रखा गया है। चयनित टीम 21 दिसंबर को महराजगंज से कानपुर के लिए रवाना होगी।

विभिन्न आयु वर्ग में होने वाली पुरुष/महिला एथलेटिक्स क्रॉस कंट्री में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे, अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी जिला एथलेटिक संघ के चयन समिति के अध्यक्ष अरविंद राय से संपर्क कर सकते हैं।
खिलाड़ी अपने आधार कार्ड से साथ ही चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!