
सिसवा बाजार-महराजगंज। कोठीभार थाना के थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने वार्ड न0 10 बिस्मिल नगर (पिपरिया) में स्थानीय जनता के साथ चौपाल लगाकर शांति और सौहार्द का संदेश दिया। चौपाल कार्यक्रम में विभिन्न समाजिक प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान और युवा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर थानाप्रभारी ने कहा कि समाज में भाईचारा, शांति और सहयोग की भावना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने व्यक्तिगत मतभेद भूलकर एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम का भाव बनाए रखें।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि, अपराध, आपराधिक तत्वों के साथ समझौता न करें और तत्काल पुलिस को सूचना दें।
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए, जिससे स्थानीय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सके। थानाप्रभारी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा ताकि आमजन सुरक्षित एवं सुखद वातावरण में जीवन व्यतीत कर सकें।
इस मौके पर सभासद अनिरुद्ध चौधरी, तबारक अली, मुनीर अहमद, दिनेश तिवारी, जलालुदिन, मंजिउल्लाह सिद्दीकी अन्य लोग उपस्थित रहे।