Maharajganj: Satendra Kumar Rai became the new police station chief of Kothibhar, also changed the police station of Bargadwa and Kolhui.
Maharajganj महराजगंज। पुलिस अधिक्षक डॉ कौस्तुभ ने कानून व्यवस्था को लेकर आज जिले में तीन थानों पर नये थानेदारों की तैनाती किया है, जिसमें प्रभारी साइबर सेल नि0 सतेन्द्र कुमार राय को प्रभारी निरीक्षक थाना कोठीभार बनाया गया है तो वही थानाध्यक्ष कोल्हुई उ0नि0 स्वतंत्र कुमार सिंह को थानाध्यक्ष बरगदवा व बरगदवा थानाध्यक्ष उ0नि0 दिनेश कुमार को कोल्हुई थानाध्यक्ष बनाया गया है।
बताते चले कोठीभार थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय का गैर जनपद स्थानान्तरण हो गया है ऐसे में अब नि0 सतेन्द्र कुमार राय को कोठीभार थाना की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।