February 5, 2025
Maharajganj: SDM को जानकारी ही नही और महाविद्यालय ने बना दिया मुख्य अतिथि, SDM ने जताया अपत्ति, प्रबंधक व नोडल अधिकारी सहित तीन को नोटिस

महराजगंज। जगदीश प्रसाद पांडेय स्मारक महाविद्यालय में बुधवार को शासन के लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाए जाने की जानकारी अखबार के माध्यम से मिलने पर एसडीएम खफा हो गए। इस मामले में डीएम के आदेश पर डीआईओएस ने कॉलेज के प्रबंधक, प्राचार्य व नोडल अधिकारी को नोटिस जारी किया। छात्रों में वितरण के लिए मिले सभी स्मार्टफोन व टैबलेट को सुरक्षित रखने का फरमान जारी किया। वितरण कार्यक्रम को अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश जारी किया।

डीआईओएस कार्यालय से जारी पत्र के मुताबिक शासन से जगदीश प्रसाद पांडेय स्मारक महाविद्यालय देवपुर अड्डा बाजार के अंतिम वर्ष के 271 छात्रों को स्मार्टफोन व 61 छात्रों को टैबलेट देना है। वितरण के लिए टैबलेट महाविद्यालय में भेज दिया गया है। नोडल अधिकारी भी नामित किए थे। वितरण कार्यक्रम के लिए 11 नवम्बर की तिथि निर्धारित थी लेकिन महाविद्यालय ने 30 नवम्बर को वितरण कार्यक्रम निर्धारित किया। इस मामले में डीएम के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से वितरण कार्यक्रम पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दिया है।सभी लैपटॉप व स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है।

इस मामले में एसडीएम का कहना है कि उन्हें अखबार के माध्यम से मुख्य अतिथि बनाए जाने की जानकारी मिली। इस पर वह आपत्ति जताए। एसडीएम ने कहा है कि उनके द्वारा स्थानीय विधायक मंत्री या प्रभारी मंत्री को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाए जाने पर ही कार्यक्रम में उपस्थित होने का स्वीकृत दी गयी, लेकिन अखबार में उन्हे मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित होने का पता चला। एसडीएम ने महाविद्यालय के प्रबंधक, प्राचार्य एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी को नोटिस जारी कर उनसे तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!