December 22, 2024
सिसवा की बड़ी खबर-तीन साल पहले मिले युवक के शव मामले में आया नया मोड़, न्यायालय ने हत्या का मामला दर्ज करने का दिया आदेश

SP Somendra Meena made two policemen of Kothibhar police station line up, know what was the matter

Maharajganj सिसवा बाजार-महराजरगंज। कोठीभार थाना पर तैनात दो कांस्टेबलों को SP सोमेंद्र मीना ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है, आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों का पैसे के लेनदेन का ऑडियो वायरल हुआ है जिस पर यह कार्यवाही हुई है।

Maharajganj: SP सोमेन्द्र मीना ने कोठीभार थाना के दो पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, जाने क्या था मामला

बताता जाता है कि कोठीभार थाना पर तैनात हेड कांस्टेबल लालू पटेल और कांस्टेबल विजय पाल को एसपी सोमेन्द्र मीना ने काईन हाजिर कर दिया है, आरोप है कि एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमे पैसे के लेनदेन की बातचीत की बात बताई जा रही है।
इस मामले में एसपी सोमेन्द्र मीना ने कहा की जांच सीओ निचलौल को दी गयी है, जांच रिपोर्ट के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!