महराजगंज। जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह ने आगामी मकर संक्रान्ति पर्व के सकुशल एवं व्यवस्थित आयोजन हेतु चौक बाजार स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र सहित मंदिर परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए, ताकि पर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के समय प्रकाश व्यवस्था की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे श्रद्धालुओं के आवागमन में सुरक्षा व सुगमता बनी रहे।
उन्होंने निर्देश दिया कि पेयजल, शौचालय, चिकित्सा तथा यातायात नियंत्रण की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु भी तैयारियों को शुरु कर दें। साथ ही, अधिकारियों को स्थानीय आवश्यकताओं एवं संभावित भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाओं की निरंतर समीक्षा करने का भी निर्देश दिया।
इससे पूर्व दोनों अधिकारियों ने मंदिर में पूजन-अर्चन भी किया।




