December 22, 2024
Maharajganj - सिसवा में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मार-पीट, दर्जनो घायल, 5 रेफर

Maharajganj – There was a fierce fight between two parties over goat grazing in Siswa, dozens injured, 5 referred

Siswa Bazar – Maharajganj। सिसवा नगर पालिका अन्तर्गत चौधरी चरण सिंह वार्ड नम्बर 07 में आज बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मार-पीट हुआ, जिसमें दर्जनों घायल हुए जिन्हे एम्बुलेंस से सिसवा सीएचसी ले जाया गया जहां से पांच को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, मौके पर पुलिस बल तैनात हैं वही कुछ को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Maharajganj - सिसवा में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मार-पीट, दर्जनो घायल, 5 रेफर

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर पालिका अन्तर्गत चौधरी चरण सिंह वार्ड नम्बर 7 खेसरारी मंसा छपरा में आज दोपहर खेतों में बकरी चराने का विरोध करने पर दो पक्षों मे जम कर मार-पीट हुआ, सूचना मिलते ही मौके पर कोठीभार पुलिस पहुंची, लोगों के अनुसार पुलिस के सामने भी मार-पीट होती रही, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस मार-पीट पर काबू पाया।

Maharajganj - सिसवा में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मार-पीट, दर्जनो घायल, 5 रेफर

इस मार-पीट में दर्जनों की संख्या में महिला, पुरूष घायल हुए जिन्हे एम्बुलेंस की सहायता से सिसवा सीएचसी भेजा गया जहां से डाक्टर ने कई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया लेकिन 45 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र रामकेवल, 60 वर्षीय राजकुमारी पत्नी उदित, 35 वर्षीय पिन्दू पुत्र नरेश, 22 वर्षीय सुन्दरी व 52 वर्षीय सत्यदेव पुत्र सुकई की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!