Maharajganj। 12 वीं की पढ़ाई में जिला टॉप करने वाली गोल्डी ने एक दिन का पुलिस अधीक्षक बनकर महाराजगंज जिला को संभाला। जो भी लोग अपनी समस्या देकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए उन सब की समस्याओं की गोल्डी ने सुनवाई करते हुए तुरंत कार्यवाही करके निस्तारण करने के आदेश दिए।
मौका था मंगलवार को मिशन शक्ति फेस 5 के तहत की गई कार्यवाही का। गोल्डी यादव पुत्री सुनील यादव निवासी कोठीभार को एक दिन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया। यह सिसवा नगर स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा है और इंटर की बोर्ड परीक्षा में जनपद में सर्वाधिक 483/500 अंक प्राप्त किया था।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना बगल की कुर्सी में बैठे रहे। गोल्डी ने पुलिस ऑफिस आए सभी लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इसके उपरान्त सांकेतिक पुलिस अधीक्षक द्वारा वन स्टाप सेन्टर का भी निरीक्षण किया गया।
गोल्डी का सपना एमबीबीएस की पढ़ाई करके डॉक्टर बनने का है और इसके बाद वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करके नागरिकों की सेवा करना चाहती हैं।